शिवसेना को बीजेपी नही देगी CM पद, दिल्ली के वकील रहेंगे हड़ताल पर

गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में चक्रवात ‘महा’ से सात नवंबर तक हो सकती है वर्षा. भाजपा के पास ही रहेगा मुख्यमंत्री पद, अन्यथा शिवसेना से युति नहीं.

जिला अदालत के वकील काम का बहिष्कार करेंगे

दिल्ली में ऑल बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति ने मंगलवार को कहा कि हड़ताल खत्म करने की बार काउंसिल ऑफ इंडिया की अपील के बाद भी वकील बुधवार को काम का बहिष्कार जारी रखेंगे। सभी जिला अदालतों के बार एसोसिएशन के समन्वय समिति के सचिव धीर सिंह कसाना ने कहा कि दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकील बुधवार को भी काम से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी से अनुरोध है कि आंदोलन को शांतिपूर्वक बनाए रखें जाए। समन्वय समिति के अध्यक्ष महावीर शर्मा ने वकीलों के कथित हमले के खिलाफ मंगलवार को हजारों पुलिसकर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की निंदा की और कहा कि जब तक ‘‘दोषी अधिकारियों’’ को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

गोवा और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में चक्रवात ‘महा’ से सात नवंबर तक हो सकती है वर्षा

अगले दो दिनों के दौरान भयंकर चक्रवात ‘महा’ के कारण गोवा के साथ ही तटीय कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा क्षेत्रों के कई हिस्सों में वर्षा होने की संभावना है। ‘महा’ सात नवंबर को दीव के समीप गुजरात तट पर पहुंच सकता है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पूर्व मध्य और पश्चिम मध्य अरब सागर में चक्रवात ‘महा’ बन रहा है जिसके पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है लेकिन आगे बढ़ने के दौरान वह कमजोर होता जाएगा।

भाजपा के पास ही रहेगा मुख्यमंत्री पद, अन्यथा शिवसेना से युति नहीं

भाजपा ने फैसला किया है कि मुख्यमंत्री का पद पांच वर्ष तक उसके (भाजपा) ही पास रहने की शर्त मंजूर होने पर ही शिवसेना से युति की जाएगी अन्यथा अन्य विकल्पों पर विचार किया जाएगा. यह जानकारी विश्वसनीय सूत्रों ने दी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार की रात नागपुर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत से बंद कमरे में चर्चा की. उसके बाद से कयासों का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार सरकार के गठन के लिए दोनों पार्टियों में सीधी चर्चा शुरू नहीं हुई है, फिर भी मुख्यमंत्री फडणवीस और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एक मध्यस्थ के मार्फत गत आठ दिनों से एक-दूसरे के संपर्क में हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम पर होगा विचार

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र कांग्रेस ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सहित अन्य विपक्षी दलों के साथ चुनावी गठबंधन के लिये सभी विकल्प खुले रखते हुये अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज़ कर दी है। बुधवार को कांग्रेस की प्रदेश इकाई के साथ स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जायेगा। कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रभारी आर पी एन सिंह ने उम्मीदवारों के चयन और समान विचारों वाले विपक्षी दलों के साथ संभावित गठबंधन के मुद्दे पर मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के साथ बैठक की।

AFG vs WI: अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद, इन पर होंगी निगाहें

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें बुधवार से शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत के साथ श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेंगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है, जिसमें मुख्य रूप से सामना अफगानिस्तान की गेंदबाजी और वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी का होगा।

बिगबास्केट की ‘बिग 47 सेल’ आज से

ऑनलाइन किराना सामान डिलीवरी करने वाली कंपनी बिगबास्केट की ‘बिग 47 सेल’ बुधवार से शुरू होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के तहत कंपनी के ग्राहकों को 500 से अधिक उत्पादों पर न्यूनतम 47 प्रतिशत छूट मिलेगी। इसमें फल, सब्जियां, जैविक दालें-अनाज, सौंदर्य प्रसाधन और रसोई से जुड़े सामान मिलेंगे। कंपनी की यह सेल 12 दिन चलेगी। बिगबास्केट की योजना इस सेल को हर तिमाही में एक बार पेश करने की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*