14 साल की Alua Asetkyzy Abzalbek स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाकर गाना सुन रही थी. सुबह देखा गया कि उसके सर के पास फोन की बैटरी में फटी हुई थी.
फोन की बैटरी फटने की कई खबरें आ चुकी हैं और अब ऐसा ही एक मामला कज़ाकिस्तान का आया है. यहां की एक स्कूली छात्रा के स्मार्टफोन के फटने से उसकी मौत हो गई. दरअसल 14 साल की Alua Asetkyzy Abzalbek अपने स्मार्टफोन को रात में चार्जिंग पर लगाकर गाना सुन रही थी. दूसरी सुबह Alua को उसके बिस्तर पर मृत पाया गया. देखा गया कि उसके सर के पास फोन की बैटरी में फटी हुई थी.
पुलिस ने बताया कि धमाके के समय फोन चार्जिंग सॉकेट में लगा हुआ था. ब्लास्ट की वजह से उसके सर पर काफी गंभीर चोट आई थी, जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मुताबिक फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने कंफर्म किया कि ज़्यादा चार्जिंग के बाद फोन में ब्लास्ट सुबह के समय हुआ था. इसकी वजह से अलुआ की मौत हो गई. उनके निधन को एक ‘दुखद दुर्घटना’ बताया गया. स्मार्टफोन किस ब्रांड का था, इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Leave a Reply