यूनिक समय, मथुरा। 11 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पांडे के निर्देशन में एनसीसी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन धोली प्याऊ स्थित बटालियन कार्यालय परिसर में किया गया। शिविर में 170 कैडेट्स व स्टाफ ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कर्नल रजत पांडे ने कहा कि रक्तदान करने से कई जिंदगियों को बचा सकते हैं। समाज में जागरूकता लाने के लिए कैडेट्स को प्रोत्साहित किया गया।लेफ्टिनेंट कर्नल एस.एस नेगी ने कहा कि रक्तदान करने से कोई भी हानि नहीं होती और 24 घंटे के अंदर रक्त की पूर्ति हो जाती है।
मीडिया प्रभारी कैप्टन अतुल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर लगभग 150 एनसीसी कैडेट्स एवं 20 पीआई स्टाफ ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के आयोजन में लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक, सूबेदार भोजराज गुरुंग, सूबेदार रोहित रायका, नायक सूबेदार हरदीप सिंह , बीएच. एम कश्मीरा सिंह, सीएच.एम जय सिंह आदि का सहयोग रहा।
Leave a Reply