![28mtrp16](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/07/28mtrp16-678x381.jpg)
मथुरा। रोटरी क्लब मथुरा वेस्ट के बैनर तले समृद्धि ज्वैलर्स के सौजन्य से कृष्णा नगर चौराहा पर ब्लड ग्रुप व हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन समाजसेवी डा. अशोक अग्रवाल ने किया। नगरवासियों ने निरूशुल्क जांच करवाई। कार्यक्रम में अध्यक्ष आशीष साहू, सचिव जगदीश चावला, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, राजेश मेहता, कौशल अदलखा, महेश कालरा तथा विजय भार्गव उपस्थित थे। लोकेश गर्ग (समृद्धि ज्वैलर्स) ने आभार जताया।
Leave a Reply