विक्रम सैनी
यूनिक समय, मथुरा। हाइवे पर खड़ी कार में लहूलुहान अवस्था में लाश। हर कोई चौंक गया। यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते कार के आसपास भीड़ लग गई। हर कोई शीशे से अंदर के हालात देखने लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। प्रारंभिक तौर पर यह अनुमान लगाये जाने लगा कि संभवत युवक ने सिर में पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लग सकेगा।
शनिवार की सुबह छटीकरा के नजदीक एक ढाबा की बगल में हाइवे किनारे एक कार काफी समय से लावारिस हालत में खड़ी हुई थी। इलाके लोगों ने सूचना जैत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कार के अंदर झांककर देखा तो ड्राइवर सीट पर एक युवक लहूलुहान अवस्था पड़ा दिखाई दे रहा था।पुलिस ने इसकी सूचना आलाधिकारियों के अलावा फॉरेन्सिक टीम को दी। फॉरेन्सिक टीम ने आकर कार की खिड़की खोली। ड्राइवर सीट पर एक युवक पड़ा था।
उसके सिर में गोली लगने का निशान था। उसी के पास लोडेड पिस्टल भी पड़ी हुई थी। कयास लगाए जा रहे हंै कि युवक ने संभवत गाड़ी साइड में खड़ी करके अपने आप को गोली मारकर आत्महत्या की होगी। युवक के पास से एक आधार कार्ड भी मिला है। उस पर राहुल बी शर्मा पुत्र भरत शर्मा 21 अबुर्दा देवी सोसाइटी, चंदोलिया रेलवे स्टेशन , घाटलोडिया अहमदाबाद सिटी, गुजरात अंकित है। पुलिस कार नंबर के आधार पर गुजरात पुलिस से संपर्क कर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। मृतके के परिजन अलवर राजस्थान से मथुरा आ गए हैं।
Leave a Reply