पुण्यतिथि: लोग ‘रहीम चाचा’ का हैंडसम लुक देखकर हैरान हैं, वायरल हो हुई ये फोटो

नई दिल्ली। फिल्मों में ऐसे कई सितारे हैं, जिनका नाम सुनकर आपके जहन में उनकी एक तस्वीर उभर आती है. किसी का शक्ल देखकर हमेशा डॉक्टर, तो वहीं किसी का नाम सुनकर आपको पुलिस इंस्पेक्टर नजर आता है, लेकिन एके हंगल एक ऐसे एक्टर थे, जिनका नाम सुनकर बाबूजी, चाचा या पूज्य पिताजी का किरदार दिमाग में आता रहा है.

 

दर्शकों ने हंगल को कई उम्र दराज किरदारों में देखा और उन्होंने अपने मन में यही तस्वीर फिट कर ली, लेकिन Film History Pics नाम से एक ट्विटर हैंडल ने एके हंगल की 26 अगस्त को होने डेथ एनिवर्सरी को उनकी जवानी की एक तस्वीर शेयर की. हंगल के किरदारों की वजह से उनका ओल्ड लुक दर्शकों के बीच पॉपुलर था, लेकिन ये तस्वीर इस वक्त इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग ‘रहीम चाचा’ का हैंडमस लुक देखकर हैरान हैं.

अगर आप ये सोच कर हैरान हैं कि आखिर आज हंगल की बात क्यों हो रही है तो बता दें कि 26 अगस्त यानी कि आज उनकी डेथ एनिवर्सरी है. हंगल ने आज ही के दिन 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा था. साल 1966 से लेकर 2005 फिल्मों में सक्रीय रहे हंगल ने 225 हिंदी फिल्मों में काम किया. ‘आईना’, ‘शौकीन’, ‘नमक हराम’, ‘शोले’, ‘मंजिल’ हंगल की यादगार फिल्मों में से एक है. बॉलीवुड में राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट थी. उन्होंने राजेशखन्ना के साथ 16 फिल्में की थीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*