बॉलीवुड ने भारत के बहादुर बेटों को दी श्रद्धांजल‍ि

पुलवामा हमला: ​बॉलीवुड सितारों ने जाकिर किया दर्द

ई दिल्ली। पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश का दिल छलनी कर दिया है। कायर आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर घात लगाकर हमला किया । इस हमले में 30 से ज्यादा जवानों के शहीद होने की खबर है और 46 जवान घायल हैं। बॉलीवुड के सितारों ने भी आतंकवादियों के इस कायराना हरकत की निंदा की है। देश के शहीद जवानों के प्रति बॉलीवुड सितारों ने श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इस आतंकी हमले के खिलाफ अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा है। अजय ने लिखा है कि ये बहुत ही घिनौना और भयानक है। गुस्से का इजहार शब्दों में नहीं कर सकता।

अभिषेक बच्चन ने भी पुलवामा हमले पर दुख और गुस्सा जाहिर किया है।

 

एक्टर रितेश देशमुख ने पुलवामा आतंकी हमले पर ट्वीट किया है। रितेश देखमुख ने लिखा है कि,” पुलवामा से बेहद दुखद खबर आ रही है। शहीदों के परिवारवालों के साथ मेरी पुरी संवेदना है। कायरों ने फिर हमला किया है। ये सब बर्दाश्त के बाहर है।” उरी – द सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी कमांडो का रोल करने वाले माेहित रैना ने भी पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने लिखा है, “भारत के बहादुर बेटों को श्रद्धांजल‍ि। कब आतंकियों को पता चलेगा कि कोई स्वतंत्रता नहीं है, क्योंकि कोई गुलामी नहीं है। ये कुछ खुद तक सीमित और लालची लोगों का खेला हुआ खेल है। ये साफ तौर पर जीवन का नुकसान है।” आपको बता दे कि मोहित कश्मीर के रहने वाले हैं और जवानों पर हुए कायरता पूर्ण हमले से वो बहुत दुखी हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*