![01](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/07/01-20-678x381.jpg)
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने वृंदावन पहुंच ठा. बांकेबिहारी के दर्शन किए। शिल्पा शेट्टी को को देख वहां पर भीड़ लग गई। श्रद्धालु उनकी एक झलक लेने और फोटो खींचने उनके पास आने लगे। शिल्पा करीब 20 मिनट तक मंदिर में रहीं। इस दौरान पूरे भक्ति भाव में दिखीं। उन्होंने कहा, राधे-राधे, दर्शन कर मेरा मन तृप्त हो गया, मैं पहली बार यहा आई हूं।
शिल्पा शेट्टी ने भगवान बांके बिहारी जी की छवि को कुछ देर के लिए एकटक निहारा। इस दौरान मंदिर के सेवायत विभु गोस्वामी, आभास गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी आदि ने उनको भगवान का प्रसाद और प्रसादी अंग वस्त्र भेंट किया।
शिल्पा शेट्टी जब दर्शन कर रहीं थी, उसी दौरान गोस्वामी परिवार के एक बच्चे ने उनको भगवान की प्रसादी राखी भेंट की। राखी लेकर शिल्पा बेहद खुश नजर आईं। उस बच्चे से अपने सर पर रखवाकर आशीर्वाद लिया। शिल्पा शेट्टी ने गोस्वामी परिवार के उस बच्चे के साथ फोटो भी खिंचाए। इस मौके पर उनकी सुरक्षा का लिए पुलिस ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी। मालूम पड़ा है कि शिल्पा राजस्थान के भरतपुर में घना पक्षी विहार से लौट रही थीं। तभी दिल्ली जाने से पूर्व उन्होंने बांकेबिहारी के दर्शन करने का विचार किया।
Leave a Reply