सोनम कपूर के फीते पति आनंद आहूजा ने बांधे, लोगों ने पूछा क्या……..

नई दिल्ली। आनंद और सोनम ने बीते साल 8 मई को एक दूसरे से एक भव्य समारोह में शादी की थी. सोनम एक इंटरव्यू में साफ कर चुकी हैं कि वो और आनंद अपने परिवार में बच्चों का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

अपने जूतों के स्टोर के उद्घाटन पर पहुंचे आनंद आहूजा ने पत्नी सोनम कपूर को जूतों के फीते बांधने के लिए झुकने नहीं दिया. इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाए की अभिनेत्री सोनम कपूर शायद गर्भवती हो गई हैं.
अभी कुछ ही दिन बीते हैं जब दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा के गर्भवती हो जाने की अफवाहें आ रही थीं. अब इस लिस्ट में सोनम कपूर का नाम भी जुड़ गया है और सोनम के बारे में ऐसी बातें करने का कारण हाल ही की एक तस्वीर है.

 अपने जूतों के स्टोर के उद्घाटन पर पहुंचे आनंद आहूजा ने पत्नी सोनम कपूर को जूतों के फीते बांधने के लिए झुकने नहीं दिया. इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने कयास लगाए की अभिनेत्री सोनम कपूर शायद गर्भवती हो गई हैं.
दरसल अपनी कंपनी के एक शू स्टोर का उद्घाटन करने पहुंचे आनंद आहूजा के साथ सोनम कपूर भी दिखीं. सोनम ने जब पैर में इस स्टोर के नए जूते पहने तो आनंद ने उन्हें फीते बांधने के लिए झुकने नहीं दिया बल्कि खुद घुटनों पर बैठ कर उनके फीते बांधे.
जहां कई लोगों को ये इस कपल के बीच प्यार की निशानी लगी वहीं कई लोगों ने इसमें एक ‘खुशखबरी’ ढूंढ ली है. इंटरनेट पर एक बड़ा हिस्सा कह रहा है कि सोनम और आनंद जल्दी ही माता पिता बन सकते हैं और सोनम ने इसलिए अपने फीते नहीं बांधे क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान झुकने से मना किया जाता है.
आनंद और सोनम ने बीते साल 8 मई को एक दूसरे से एक भव्य समारोह में शादी की थी. सोनम एक इंटरव्यू में साफ कर चुकी हैं कि वो और आनंद अपने परिवार में बच्चों का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*