उत्तराखंड। अभिनेत्री कटरीना कैफ इन दिनों एक डांस वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गई हैं. इस वीडियो में कैटरीना कैफ धमाकेदार डांस करती दिखा रही हैं। वीडियो में रेड शिमरी ड्रेस में कैटरीना कैफ का लुक भी काफी शानदार लग रहा है. खास बाद ये भी है कि इस ड्रेस को कटरीना फेमिना मिस इंडिया के फाइनल में पहने हुए भी नजर आई थीं. कटरीना कैफ का ये हॉट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. वहीं उत्तराखंड की इस ग्रैंड वेडिंग में मनोरंजन जगत के कई और सितारे भी नजर आए.
दरअसल, ये ग्रैंड शादी उत्तराखंड के औली में आयोजित हुई थी. इस शादी में अभिनेत्री कटरीना कैफ ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. कटरीना ने ‘जीरो’ के गाने ‘हुस्न परचम’ पर डांस किया. उनका ये डांस वीडियो एक फैनपेज ने शेयर किया है, सामने आते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कटरीना के साथ कई डांसर्स भी उनका साथ दे रही हैं.
कटरीना कैफ के अलावा इस वेडिंग में जाने-माने रैपर और सिंगर बादशाह भी नजर आए. बादशाह ने शादी में शानदार लाइव परफॉर्मेंस भी दी. वहीं उनके गानों पर कटरीना भी थिरकती नजर आईं. कटरीना और बादशाह ने मिलकर ऐसा समा बांधा कि वहां मौजूद सभी लोग भी दोनों के साथ झूमते दिखाई दिए.
वहीं इस ग्रैंड शादी में टीवी की ‘नागिन’ यानी सुरभी ज्योति भी परफॉर्म करती दिखीं. सुरभी ने इस शादी में फिल्म ‘पद्मावत’ के गाने ‘पिंगा’ पर डांस किया. सुरभी की इस डांस परफॉर्मेंस को सभी इंजॉय करते दिखे. इस दौरान सुरभी ने यलो रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी. सुरभी का ये वीडियो भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.
Leave a Reply