सोशल मीडिया: रानू मंडल पर कमेंट को लेकर खुद लता मंगेश्वर हो गईं ट्रोल

मुंबई। रानू मंडल की आवाज़ के चर्चे तो आपने भी सुने होंगे. एक वक्त था जब वो गुजर-बसर के लिए रेलवे स्टेशनों और गलियों में घूम-घूमकर गाना गाती थीं. हर कोई रानू की आवाज़ की तुलना लता मंगेशकर से करता था. इसी आवाज़ के दम पर आज रानू स्टार बन चुकी हैं. हिमेश रेशमिया ने उन्हें बतौर प्लेबैक सिंगर बॉलीवुड में लॉन्च भी कर दिया है. यहां तक कि रानू की आवाज स्वर कोकिला लता मंगेशकर तक पहुंच गई. रानू पर प्रतिक्रिया देते हुए लता मंगेशकर ने उनसे कहा कि नकल मत करो, बल्कि ओरिजनल रहो. लता जी का ऐसा कहना शायद लोगों को पसंद नहीं आया है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें काफी नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं.

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘जब लता मंगेशकर अपने पावरफुल दिनों में थीं, तब उन्होंने कई नई फीमेल सिंगर्स का करियर बर्बाद किया था. तो अब वो कैसे किसी को प्रोत्साहन दे सकती हैं’. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘मैं रानू मंडल को लेकर आपकी क्रिटिसिज्म और निंदा वाली राय पर ससम्मान आपके साथ सहमत नही हूं. आपको अपने बयानों को लेकर थोड़ा और विनीत होना चाहिए और रानू मंडल को सपोर्ट करना चाहिए. रानू के पास कुछ भी खोने को नहीं हैं. ऐसे में आपके कमेंट की परवाह कोई नहीं करता. कठोर बोलने के लिए माफ कीजिए’.

लता मंगेशकर तो मिले ऐसे कमेंट्स
वहीं इसके अलावा भी लता मंगेशकर को कई तरह के निगेटिव कमेंट्स झेलने पड़ रहे हैं. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि उसे लता मंगेशकर से नफरत हो गई है. हालांकि अभी तक इस मामले पर रानू मंडल की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रानू की तरफ से लोग खुद ही जवाब दिए जा रहे हैं.

लता मंगेशकर का बयान
दरअसल, एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में लता मंगेशकर ने रानू मंडल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ‘अगर मेरे नाम और काम से किसी का भला होता है तो मैं अपने आप को खुशकिस्मत समझती हूं. लेकिन मैं ये भी महसूस करती हूं कि नकल करने से आपको लंबे समय तक सफलता नहीं मिल सकती है’. उन्होंने रानू को नसीहत देते हुए कहा, ‘ऑरिजिनल रहो, सभी सिंगर्स के एवरग्रीन गाने गाओ लेकिन कुछ समय बाद गायक को अपना गाना ढूंढना चाहिए’. लता मंगेशकर का ये बयान किसी को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें लेकर काफी निगेटिव बातें कर रहे हैं.

गा चुकी हैं तीन गाने
बता दें कि रानू, हिमेश रेशमिया की फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन-तीन गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं. इन गानों की एक झलक हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की है. रानू के अब तक के सभी गाने लोगों ने बहुत पसंद किए हैं. इन सबकी की शुरुआत रानू के एक वीडियो से हुई थी. जिसमें वो रेलवे स्टेशन के कोने में बैठी लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा’ गा रही थीं. ये रानू की आवाज की ताकत और टैलेंट ही है जिसने उन्हें फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*