
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने दखल दिया है और फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक अपना अंतिम फैसला सुनाने का निर्देश दिया है। दोनों कपल काफी समय से अलग रह रहे हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड को माफ कर दिया है, जिसे आमतौर पर तलाक से पहले दिया जाता है।
चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने की मांग की गई थी। हालांकि, फैमिली कोर्ट ने इस याचिका को 20 फरवरी को खारिज कर दिया था। इसके बाद, दोनों ने इस फैसले को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां हाईकोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर कर ली।
युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 5 फरवरी को पारिवारिक अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। तलाक से पहले छह महीने का कूलिंग-ऑफ पीरियड दिया जाता है, लेकिन चूंकि दोनों के बीच सुलह की कोई संभावना नहीं थी, हाईकोर्ट ने इसे माफ करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने 20 मार्च तक फैसला सुनाने की बात कही है।
Leave a Reply