
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे बड़े वॉर ड्रामा ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के पहले ही दिन सनी देओल के फैंस को थोड़ा ‘सब्र’ और करना पड़ा है। 23 जनवरी यानी आज रिलीज होने वाली इस फिल्म के सुबह के शो (Morning Shows) देश के कई हिस्सों में कैंसिल कर दिए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि यह अड़चन तकनीकी है और जल्द ही स्थिति सामान्य होने वाली है।
क्यों कैंसिल हुए सुबह के शो?
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की डिजिटल कंटेंट डिलीवरी में देरी इस समस्या की मुख्य वजह रही। ‘बॉर्डर 2’ का फाइनल कंटेंट गुरुवार देर रात तक तैयार नहीं हो पाया था, जिसके कारण UFO Moviez जैसे डिजिटल डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स सिनेमाघरों तक फिल्म नहीं पहुंचा सके।
फिल्म का रनटाइम लगभग 192 मिनट (3 घंटे 12 मिनट) है। फिल्म का डाउनलोड सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ, जिसे तैयार करने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसी कारण 7:30, 8 और 9 बजे के शोज रद्द करने पड़े।
कब तक शुरू होगी स्क्रीनिंग?
ट्रेड एक्सपर्ट्स और एग्जिबिटर्स का मानना है कि सुबह 10 बजे के बाद देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म सुचारू रूप से चलने लगेगी। फैंस को अपनी पसंदीदा फिल्म देखने के लिए थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ा है, लेकिन एडवांस बुकिंग का उत्साह देखते हुए दोपहर और शाम के शो हाउसफुल रहने की उम्मीद है।
‘बॉर्डर 2’ में क्या है खास?
1997 की आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की एक नई कहानी लेकर आया है। सनी देओल के साथ इस बार वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जल सेना, थल सेना और वायु सेना के नायकों की भूमिका में हैं। फिल्म में सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और सुदेश बेरी के कैमियो रोल्स हैं, जिन्हें ‘डी-एजिंग’ तकनीक के जरिए युवा दिखाया गया है। यह दर्शकों के लिए एक इमोशनल मोमेंट होगा।
बॉक्स ऑफिस पर धमाके की तैयारी
तकनीकी खराबी के बावजूद ‘बॉर्डर 2’ को लेकर जबरदस्त क्रेज है। अनुमान है कि फिल्म पहले दिन ₹32 से ₹35 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। यह सनी देओल के लिए ‘गदर 2’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हो सकती है। गणतंत्र दिवस के लंबे वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिलने वाला है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply