बॉक्सिंग डे टेस्ट: विराट कोहली भिड़ गए 19 साल के कोंस्टस से, हुई खेल के मैदान में धक्का-मुक्की

बॉक्सिंग डे टेस्ट

यूनिक समय ,नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है, इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहला सत्र कंगारुओं के नाम रहा। उन्होंने एक विकेट गंवाकर 112 रन बनाए। इस दौरान उनका रन रेट 4.48 का रहा। 19 साल के सैम कोंस्टास ने इस टेस्ट में डेब्यू किया और अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में जोरदार पारी खेली। उन्होंने 65 गेंद में छह चौके और दो छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने बिना डरे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदों पर खुलकर शॉट खेले। कोंस्टास ने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उनकी बहस सिराज और कोहली से भी हुई। लाइव मैच के दौरान कोंस्टास और कोहली के बीच टक्कर हुई और फिर एक-दूसरे से बहस भी किया। अब यह विवादों में आ गया है। अब इस मुद्दे पर आईसीसी की भी नजर जा चुकी है।

सबसे पहले सिराज का सामना कोंस्टास से हुए। कोंस्टास को बीट करने पर वह उन्हें कुछ बोलकर उकसाते दिखे। हालांकि, कोंस्टास ने उनका डटकर सामना किया और उन्होंने भी आंख में आंख मिलाकर जवाब दिया। हालांकि, उन्होंने सिराज को कोई जवाब नहीं दिया और चुप रहे। इसके जवाब उन्होंने अपने बल्ले से दिया और बुमराह के चौथे (पारी के सातवें) और छठे (पारी के 11वें) ओवर में क्रमश: 14 और 18 रन बटोरे।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर में कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। ओवर की तीसरी गेंद के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे। वहीं, कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। तभी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधा से लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया। दोनों के बीच तूतूमैंमैं का वीडियो सामने आया है। इसके बाद अंपायर को आकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया। हालांकि, इस मामले में किसकी गलती है, इस बात का पता नहीं चला।

अब इस मामले पर आईसीसी की भी निगरानी है। आईसीसी अधिकारी इस घटना की समीक्षा करने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के मुताबिक, मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट निश्चित रूप से इस घटना की समीक्षा करेंगे। आईसीसी की आचार संहिता में कहा गया है कि ‘किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क क्रिकेट में बैन है। एक सीमा तक इसकी इजाजत है, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी जानबूझकर या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराता है या कंधे से कंधा को ठोकर मारता है तो उसे नियम का उल्लंघन माना जाएगा।’

यदि पाइक्रॉफ्ट कॉन्स्टास-कोहली संपर्क को किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ लेवल दो का अपराध मानते हैं, तो उस खिलाड़ी को तीन या चार डिमेरिट पॉइंट्स प्राप्त होंगे। ऐसे में उस खिलाड़ी पर एक टेस्ट का बैन लग सकता है। अगला टेस्ट सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाना है और चार डिमेरिट पॉइंट्स उस टेस्ट के लिए बैन लगाने के लिए काफी हैं। इसके अलावा खिलाड़ी पर जुर्माना भी लग सकता है। 2018 दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ को धक्का देने के लिए कगिसो रबाडा को तीन डिमेरिट पॉइंट्स मिले थे। हालांकि, बाद में अपील पर इस सजा को हटा दिया गया था। अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले में किसकी गलती मानी जाती है।

इस बारे में कोंस्टास से ड्रिंक्स ब्रेक में भी पूछा गया कि क्या वह कोहली के ऐसा करने से निराश थे? उन्होंने कहा कि जो मैदान पर होता है वह मैदान पर ही रह जाता है, लेकिन उन्हें यह टक्कर पसंद आया। इस दौरान उनसे ब्रॉडकास्टर्स ने यह भी पूछा कि आपने बुमराह का डटकर सामना किया है। क्या इसके बारे में आपने पिछली रात ही सोच लिया था कि आपको उन्हें काउंटर अटैक करना है? इस पर कोंस्टास ने कहा- मैं उन्हें आगे भी काउंटर करना जारी रखूंगा। हो सकता है वह मुझ पर हावी हों आगे, लेकिन मैं अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करूंगा।’ कोंस्टास से पिटाई खाने के बाद बुमराह को उनके पहले स्पेल में छह ओवर के बाद हटा दिया गया था। बुमराह ने अपने पहले स्पेल में छह ओवर में 38 रन दे दिए थे।

कोंस्टास को बाद में जडेजा ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। उन्होंने इस दौरान कई स्कूप और रिवर्स स्कूप शॉट्स लगाए। कोंस्टास टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 19 साल 85 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया। उनसे ऊपर सिर्फ इयान क्रेग हैं। क्रेग ने 1953 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न में 17 साल 240 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*