यूनिक समय ,नई दिल्ली। बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग और उन पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ आज बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। बीपीएससी अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। जिसके बीच रविवार देर रात जनसुराज के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे, इस दौरान उनका जमकर विरोध हुआ। अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर के खिलाफ ‘गो बैक-गो बैक’ के नारे भी लगाये।
अब इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि प्रशांत किशोर अभ्यर्थियों से बातचीत की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच एक अभ्यर्थी ने कहा ‘आप यहां से चले जाइए। पिटवाने के बाद क्यों आए हैं? यह सुनते ही पीके ने उससे कहा, “तुम्हारा क्या नाम है बताओ? जरूरत से ज्यादा होशियार बनोगे न तो…”, इतने में एक अन्य अभ्यर्थी ने पीके से पूछा कि ‘डरा रहे हैं क्या सर?’ इतना कहते ही अभ्यर्थी पीके के खिलाफ ‘गो बैक-गो बैक’ के नारे लगाने लगे।
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ माले ने बड़ा ऐलान करते हुए आज यानि 30 दिसंबर सोमवार को बिहार में चक्का जाम करने का एलान किया है। बंद का ऐलान पालीगंज विधायक संदीप सौरव ने की है। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ बैठक भी की। बैठक के बाद संदीप सौरव ने आंदोलन के रूप में बिहार को बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभ्यर्थियों की बात नहीं मानती है तो सोमवार को हमारी पार्टी पूरे बिहार में चक्का जाम करेगी।
Leave a Reply