ब्रह्म भारती पत्रिका का हुआ विमोचन, शोभा यात्रा में निःशुल्क होगा वितरित

ब्रह्म भारती पत्रिका

यूनिक समय, मथुरा। ब्राह्मण समाज द्वारा ‘ब्रह्म भारती’ पत्रिका के परशुराम विशेषांक का भव्य विमोचन किया गया, जिसे आगामी परशुराम शोभा यात्रा के दौरान निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

इस विशेषांक के विमोचन समारोह में पूर्व विधायक श्रीकांत शर्मा, इंजीनियर राजेंद्र दत्त आचार्य, सोहनलाल शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, रोहित शर्मा, डॉ. देवेंद्र शर्मा, सीमा मिश्रा, जमुना शर्मा और उमा शर्मा ने भाग लिया।

वक्ताओं ने बताया कि यह पत्रिका पहली बार आगरा मंडल स्तर पर प्रकाशित की गई है। इसका उद्देश्य ब्राह्मण समाज के युवाओं को विवाह योग्य जीवनसाथी की जानकारी उपलब्ध कराना है। ब्रह्म भारती पत्रिका मथुरा सहित आस-पास के जिलों में शोभा यात्रा के दौरान वितरित की जाएगी।

इस अवसर पर नारायण प्रसाद शर्मा, पंकज शर्मा, दिवाकर आचार्य, विवेक, प्रेमी, अवधेश उपाध्याय, मुकेश शास्त्री, पी.पी. शर्मा, महेंद्र दत्त आचार्य, के.के. गौतम और मुकुट मणि शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*