ब्रज कलाकार दुर्गी भैया की बॉलीवुड फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई को होगी रिलीज

द भूतनी

यूनिक समय, मथुरा। हॉरर और ड्रामा से भरपूर बॉलीवुड फिल्म ‘द भूतनी’ 1 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धांत सचदेव ने किया है और इसे दीपक मुकुट तथा संजय दत्त ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

फिल्म में संजय दत्त एक रहस्यमयी बाबा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, मौनी रॉय मोहब्बत की भूमिका निभा रही हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों में सनी सिंह शांतनु, पलक तिवारी अनन्या, निक साहिल और आसिफ खान नासिर के रोल में दिखाई देंगे।

इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें मथुरा के स्थानीय कलाकार दुर्गी भैया भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे। वे एक नेकदिल भूत की भूमिका में हैं, जो दर्शकों को एक अलग ही अंदाज में नजर आएगा। फिलहाल दुर्गी भैया मुंबई में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।

मुंबई से उन्होंने ब्रजवासियों से अपील की है कि वे 1 मई को ‘द भूतनी’ को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखें और इस मनोरंजक हॉरर फिल्म का आनंद लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*