
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस बार ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव से उनकी पार्टी के डीएनए के बारे में सवाल किया है।
ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अखिलेश यादव को टैग करते हुए लिखा, “आपने मेरे सवाल का जवाब देने के बजाय अपनी टीम से लंबी-चौड़ी थीसिस लिखवा दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। मेरी सलाह है कि इस तरह की थीसिस को पोस्ट करने से पहले एक बार ध्यान से पढ़ लें। शायद आपने ध्यान नहीं दिया होगा या आदतन पढ़ने की आदत नहीं रही होगी। परिणामस्वरूप आपने गलत कुंजी से उत्तर दिया—जहां एक राजनीतिक विज्ञान के पर्चे पर आपने होम साइंस की कुंजी इस्तेमाल कर दी।”
ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, “मैं तो बस आपसे आपकी पार्टी के डीएनए के बारे में पूछ रहा हूं, अखिलेश जी। अगर आप जवाब नहीं दे पा रहे हैं तो कृपया माफी मांगकर मामले को खत्म करें। गलतियों को मान लेना एक स्वस्थ परंपरा का हिस्सा होता है। बार-बार गोल पोस्ट बदलकर आप मेरे सवाल से बचने की कोशिश कर रहे हैं और इससे आप और भी ज्यादा एक्सपोज हो रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “आखिरकार आप समाजवादी पार्टी के डीएनए से क्यों डर रहे हैं? क्या इसलिए कि इस मुद्दे पर बात करते ही आपके पार्टी के डीएनए से जुड़ी तमाम कड़वी सच्चाइयाँ सामने आ जाएंगी? अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं की यादें ताज हो जाएंगी, मुजफ्फरनगर दंगे और राम मंदिर की कारसेवा में गोलियां चलने की घटनाएँ भी चर्चा में आएंगी। साथ ही गोमती रिवर फ्रंट और खनन घोटालों से जुड़े भ्रष्टाचार की परतें भी खुलने लगेंगी।”
ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव से कहा, “अगर आप चाहें तो मैं इस पर एक थीसिस लिखवाकर आपके घर भेज सकता हूं। आप उसे पढ़ सकते हैं ताकि आप सच्चाई से भटकने से बच सकें। यह आपको सही दिशा दिखाएगा, अखिलेश जी।”
उन्होंने अखिलेश यादव को सुझाव दिया कि अगर उन्हें उनके डिपार्टमेंट की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी चाहिए तो वह किसी दिन उनके जनता दर्शन कार्यक्रम में आ सकते हैं, जहां वह सैकड़ों लोगों की समस्याओं का समाधान करते हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अखिलेश यादव के शासनकाल में भी उनके ही मंत्री समाजवादी एंबुलेंस और उसके चलन के बारे में शिकायतें किया करते थे।
ब्रजेश पाठक ने अंत में कहा, “यदि इस जवाब से भी समाजवादी पार्टी के डीएनए के बारे में कोई सवाल बाकी हो तो आप निसंकोच मुझसे पूछ सकते हैं। मैं हमेशा आपके भ्रम को दूर करने के लिए तैयार हूं।”
इस तरह से ब्रजेश पाठक ने एक बार फिर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जोरदार निशाना साधा है।
Leave a Reply