ब्रज की बत्ती गुल, बरसात ने बिजलीघर में कराया ब्लास्ट

Rain

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हो गया है अस्त व्यस्त,  डीएम के निर्देश पर सभी जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई, भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव के हालात

ब्रज में बीते 20 घंटे से जारी बरसात ने बिजली विभाग की बैंड बजा दी है। कभी तेज तो कभी धीमी बरसात ने मथुरा जनपद के विकास खंड फरह स्थित बिजलीघर में ब्लास्ट करा दिया। वहीं बरसात के चलते कई जगह बत्ती गुल करा दी। मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी समेत आसपास के जिलों में बिजली बाधित होने की सूचना है। इधर, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। डीएम के निर्देश पर सभी जिलों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। भारी बारिश के चलते कई शहरों के निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गए।
बारिश के दौरान छत से पानी टपकने के कारण फरह बिजलीघर पर ब्लास्ट हो गया। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसके चलते बिजलीघर क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही। वहीं मडौरा और बरौली की 33केवी लाइन में ब्रेक डाउन के कारण इस बिजली का क्षेत्र से संबंधित इलाकों की भी बिजली गुल हो गई है।
पिछले लंबे समय से फरह बिजलीघर की छत क्षतिग्रस्त है। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को भी है। शुक्रवार रात्रि में पड़ी बारिश से छत से बिजलीघर में पानी टपकने लगा। जब तक कर्मचारी पानी रोकने का प्रयास करते, तभघ रात्रि के समय तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया और बिजलीघर क्षेत्र की सप्लाई बाधित हो गई। कर्मचारियों ने त्रिपाल लगाकर किसी तरह पानी रोका। एक्सईएन प्रथम सचिन कुमार शर्मा ने भी इसकी जानकारी कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। शनिवार सुबह मडौरा एवं बरौली बिजलीघर की लाइन में फॉल्ट हो गया। पोषित गांवों की बिजली बंद चल रही है। लाइन की पेट्रोलिंग कराना शुरू कर दिया गया है।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, कई जगहों पर फीडर के ब्रेकडाउन से बिजली संकट गहरा गया है। बारिश के चलते विद्युत कर्मचारियों को पेट्रोलिंग में दिक्कत हो रही है। बारिश के दौरान कई शहरों में बिजली का संकट बना हुआ है। पूरा रात मशक्कत के बाद भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की जा सकी है।

आलू की फसल बर्बाद

बारिश से अगेती आलू की फसल बर्बाद होने से किसान सदमे में हैं। महंगा बीज लेकर खेतों में अगेती आलू की बुवाई की गई थी। किसानों का कहना है कि अगले 15 दिन अगेती फसल की बुवाई का काम लटक गया है। आलू के एक बार फिर महंगी दरों पर बिकने की उम्मीद पैदा हो गई है। देश के अन्य राज्यों मैं भी अगेती आलू की फसल खराब हो गई। किसानों की धान की फसल पर गहरा संकट पैदा हो गया है। सरसों, बाजरा, मक्का की फसलों को भी बारिश से नुकसान हुआ है।

जनजीवन अस्त व्यस्त

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। डीएम के निर्देश पर जिलों के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव के हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के चलते शहर में जलभराव होने से सड़कें तालाब बन गई हैं। देर रात से ही कभी तेज और कभी धीमी बारिश के चलते रातभर बिजली कड़कती रही। अचानक बदले मौसम से गर्मी से पूरी तरह निजात मिल गई है, मगर आफत भी झेलनी पड़ रही है। निचले इलाकों में जलभराव से दिक्कतें आईं, सर्विस लेनों पर पानी भरने से वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर, जिला अस्पताल परिसर में भी पानी भरने से मरीजों को परेशानी आई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*