Breaking News: स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की रिजॉर्ट के बार में भीषण धमाका; कई लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

स्विट्जरलैंड के लग्जरी स्की रिजॉर्ट के बार में धमाका

यूनिक समय, नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड के विश्व प्रसिद्ध लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नए साल के जश्न के बीच गुरुवार तड़के एक लोकप्रिय बार में जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कई पर्यटकों के मारे जाने की दुखद खबर है। स्विस पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि धमाके में बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, जिनका उपचार जारी है।

लोकप्रिय बार ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ में मचा कोहराम

विस्फोट दक्षिण-पश्चिमी स्विट्जरलैंड के वालिस कैंटन स्थित ‘ले कॉन्स्टेलेशन’ (Le Constellation) नाम के बार में हुआ। यह बार पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है और नए साल की पूर्व संध्या के कारण यहाँ भारी भीड़ मौजूद थी। स्थानीय पुलिस प्रवक्ता गेटान लैथियन के अनुसार, धमाका गुरुवार तड़के हुआ, जिससे उत्सव का माहौल अचानक चीख-पुकार में बदल गया।

बचाव अभियान और घायलों की स्थिति

धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं। घायलों को मलबे से निकालकर तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से क्रांस मोंटाना के उस पूरे हिस्से को सील कर दिया गया है जहाँ धमाका हुआ। फॉरेंसिक टीमें मौके से सबूत जुटा रही हैं।

धमाके के कारणों पर सस्पेंस

स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न से करीब 2 घंटे की दूरी पर स्थित यह रिजॉर्ट शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और लग्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है। फिलहाल पुलिस धमाके के सटीक कारणों का पता नहीं लगा पाई है। जांच दल इस बात की पड़ताल कर रहा है कि यह कोई तकनीकी खामी या गैस लीकेज का मामला है या फिर इसके पीछे कोई साजिश थी। बार में मौजूद चश्मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: Haryana News: हरियाणा में नए साल पर 5500 कांस्टेबल पदों के लिए बंपर भर्ती; 25 जनवरी तक करें अप्लाई

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*