Breaking News: PM मोदी ने धार में पाकिस्तान पर साधा निशाना; ‘नया भारत परमाणु धमकियों से डरता नहीं’

PM मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार, 17 सितंबर, को अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “नया भारत किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, यह घर में घुसकर मारता है।” पीएम मोदी ने कहा कि जब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर उजाड़ा, तो हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर उनके ठिकानों को उजाड़ दिया।

देश के गौरव और सुरक्षा का जिक्र

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महाराजा भोज और महर्षि दधिचि का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी विरासत से प्रेरणा लेकर देश मां भारती की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी की प्रशंसा की और कहा कि “हमारे वीर जवानों ने पलक झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया।” उन्होंने हाल ही में पकड़े गए एक पाकिस्तानी आतंकी के रो-रोकर अपना हाल बताने का भी जिक्र किया।

हैदराबाद मुक्ति दिवस और विकास परियोजनाओं का जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “यह नया भारत है, जो किसी की परमाणु धमकियों से नहीं डरता। यह भीतर से वार करने वाला नया भारत है। आज, 17 सितंबर, एक और ऐतिहासिक अवसर है। इस दिन देश ने सरदार पटेल के दृढ़ संकल्प को देखा। भारतीय सेना ने हैदराबाद को अनेक अत्याचारों से मुक्त कराकर और उसके अधिकारों की रक्षा करके भारत के गौरव को पुनर्स्थापित किया। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को दशकों बीत गए, लेकिन किसी ने इसे याद नहीं किया। आपने मुझे यह अवसर दिया। हमारी सरकार ने उस घटना को अमर कर दिया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एकीकृत वस्त्र पार्क की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर एक बड़ी औद्योगिक पहल होने जा रही है। देश के सबसे बड़े एकीकृत वस्त्र पार्क की आधारशिला यहाँ (धार) रखी गई है। यह पार्क भारत के वस्त्र उद्योग को ऊर्जा प्रदान करेगा और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करेगा।” यह वस्त्र पार्क बड़ी संख्या में हमारे युवाओं और महिलाओं को रोजगार प्रदान करेगा। मैं इन परियोजनाओं के लिए सभी देशवासियों को बधाई देता हूँ।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: PM Modi 75th Birthday: शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई; कहा ‘एक बार का दोस्त, हमेशा का दोस्त’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*