Breaking News: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने परिवार संग की गिरिराज जी की दंडवती परिक्रमा

राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा

यूनिक समय, मथुरा। नववर्ष 2026 के आगमन की पूर्व संध्या पर जब पूरी दुनिया जश्न की तैयारी में डूबी थी, तब आस्था की नगरी गोवर्धन धाम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भक्ति और वैराग्य की एक अनूठी मिसाल पेश की। मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी गीता शर्मा और पुत्र आशीष शर्मा के साथ गिरिराज महाराज की सात कोसीय (लगभग 21 किलोमीटर) पैदल परिक्रमा कर नववर्ष की आध्यात्मिक शुरुआत की।

दंडवती परिक्रमा

सत्ता के शिखर पर होने के बावजूद मुख्यमंत्री परिवार की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी और पुत्र ने दंडवती परिक्रमा (लेटकर की जाने वाली परिक्रमा) की, जिसे देखकर मार्ग में मौजूद हजारों श्रद्धालु भावविभोर हो गए। साधारण वेशभूषा में हाथ जोड़कर पैदल चलते मुख्यमंत्री को देख परिक्रमा मार्ग ‘गिरिराज महाराज की जय’ के जयघोष से गूंज उठा। यह दृश्य किसी राजनीतिक यात्रा जैसा नहीं, बल्कि एक अनन्य साधक की प्रभु भक्ति का प्रतीक नजर आया।

मुकुट मुखारविंद में दुग्धाभिषेक और प्रार्थना

परिक्रमा के दौरान मुख्यमंत्री का परिवार जतीपुरा स्थित सुप्रसिद्ध मुकुट मुखारविंद मंदिर पहुंचा। यहाँ मंदिर के विद्वान आचार्य राम पुरोहित ने मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच गिरिराज प्रभु का विधिवत दूध से अभिषेक कराया।

मुख्यमंत्री ने प्रभु के चरणों में शीश नवाते हुए राजस्थान और पूरे देश की सुख-समृद्धि, शांति और खुशहाली की मंगल कामना की। गोवर्धन पहुंचने पर चेयरमैन प्रभा शर्मा और मनीष लंबरदार ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया, वहीं भानू पाराशर ने गिरिराज जी का सुंदर चित्रपट उपहार स्वरूप दिया।

केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी लगाई हाजिरी

गोवर्धन धाम की महिमा का आकर्षण ऐसा रहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी गिरिराज महाराज की पैदल परिक्रमा की। परिक्रमा मार्ग पर सियाराम शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़े: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: अयोध्या में ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ का भव्य पाटोत्सव; राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने किया महाअभिषेक

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*