
यूनिक समय, नई दिल्ली। यामी गौतम और इमरान हाशमी अभिनीत आगामी फिल्म ‘हक’ को सेंसर बोर्ड से बड़ी राहत मिली है। फिल्म को बिना किसी कट के UA सर्टिफिकेट के साथ रिलीज की मंजूरी मिल गई है, जिसका अर्थ है कि 13 साल से ऊपर के दर्शक इसे देख सकेंगे। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
कानूनी प्रेरणा और कहानी:
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण एस वर्मा ने किया है। फिल्म ‘हक’ की कहानी भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 (समान नागरिक संहिता) और दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125 से प्रेरित है। यह फिल्म एक मां की कहानी दिखाती है जो अपने और अपने बच्चों के अधिकारों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती है। कहानी धर्म, परिवार, पहचान और न्याय जैसे गंभीर मुद्दों को संवेदनशीलता से छूती है।
अंतर्राष्ट्रीय मंजूरी और कास्ट:
फिल्म ‘हक’ को भारत के अलावा यूएई (PG15), ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और यूके के सेंसर बोर्ड से भी क्लीन चिट मिल चुकी है, जिसे यामी गौतम ने यह कहते हुए रेखांकित किया कि अगर यूएई में कोई आपत्ति नहीं है, तो भारत में भी चिंता की बात नहीं होनी चाहिए।
यामी गौतम और इमरान हाशमी के अलावा, फिल्म में शीबा चड्ढा, वार्तिका सिंह, दानिश हुसैन और असीम हट्टनगड़ी जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म को भारत में 28 अक्टूबर 2025 को UA 13+ सर्टिफिकेट मिला है, जबकि यूएई में PG15, और बाकी देशों में PG रेटिंग दी गई है।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Tech Update: iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.1 अपडेट रोलआउट; Liquid Glass डिजाइन में ‘Tinted’ ऑप्शन जोड़ा गया
Leave a Reply