
यूनिक समय, नई दिल्ली। ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक डेविड वेंस ने भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने इस कार्रवाई को जरूरी और प्रभावशाली बताया और कहा कि यह पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एक निर्णायक कदम है।
डेविड वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत अगर पश्चिमी देशों से उचित समर्थन प्राप्त करे, तो वह एशिया में चीन के विस्तारवाद के खिलाफ एक मजबूत दीवार साबित हो सकता है। उन्होंने चीन पर पाकिस्तान को ‘प्रॉक्सी’ के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और उसे अविश्वसनीय बताया।
उन्होंने यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप जैसे नेताओं को यह समझना चाहिए कि भारत का समर्थन करने से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे पश्चिमी विश्व को चीन और उसके सहयोगियों से निपटने में मदद मिलेगी।
तुर्की द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में दिए गए बयानों की भी वेंस ने आलोचना की और अंकारा को क्षेत्रीय अस्थिरता फैलाने वाला देश बताया। वेंस के अनुसार, तुर्की और चीन दोनों ही भारत और वैश्विक स्थिरता के लिए चुनौती हैं।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वेंस ने कहा कि यह कदम काफी समय से लंबित था और इसका सफलतापूर्वक पूरा होना जरूरी था। उन्होंने पाकिस्तान को एक असफल और आतंकवाद समर्थक देश बताया और भारत की इस कार्रवाई को पूरी तरह सही ठहराया।
डेविड वेंस के मुताबिक, जो देश भारत के हितों को नजरअंदाज कर रहे हैं, वे दरअसल पश्चिमी देशों के दीर्घकालिक हितों को भी अनदेखा कर रहे हैं।
Leave a Reply