ओडिशा से पकड़ी गई ब्राउन शुगर की तस्कर रुकसाना उर्फ स्कूटी दीदी

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना

यूनिक समय ,नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले शेखबाड़ी बस्ती में पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान 55.26 ग्राम ब्राउन शुगर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5.50 लाख रुपये बताई जा रही है। इस छापेमारी में पुलिस ने 8700 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व जलेश्वर एसडीपी ने किया, जिसमें 15 सदस्यीय पुलिस टीम शामिल थी। जलेश्वर के एसडीपीओ ने कहा कि हमने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान रुकसाना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

बता दें कि रुकसाना के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और यह क्षेत्र में ब्राउन शुगर की सप्लाई का नेटवर्क चलाती थी। सूचना के मुताबिक, रुकसाना अपने बहनोई एस.के. रशीद के साथ मिलकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर लाकर जलेश्वर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करती थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे।

उन्होंने बताया कि दोनों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वे फिलहाल पश्चिम बंगाल के अलीपुर जेल में बंद हैं। लेकिन रुकसाना ने स्कूटी का इस्तेमाल कर तस्करी का काम जारी रखा। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*