
ब्रज प्रेस क्लब एवं उपजा द्वारा एसएसपी का किया अभिनन्दन और दिया ज्ञापन
मथुरा। उ.प्र. जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब द्वारा मथुरा के नवांगत एसएसपी शलभ माथुर को ज्ञापन देकर पत्रकारों के उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। एसएसपी ने कहा कि उनके रहते किसी भी पत्रकार एवं उनके परिजनों का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जाएगा।
पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में एसएसपी श्री माथुर ने बताया कि वह यहां कि स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। ब्रजभूमि को अपराध मुक्त कराना पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने पत्रकार रवि चौधरी के भाई के हत्यारों को अतिशीघ्र गिरफ्तार करने और हत्यारों पर ईनाम घोषित करने की भी बात कही।
ब्रज प्रेस क्लब एवं उपजा द्वारा एसएसपी श्री माथुर को अभिनन्दन पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इनके अतिरिक्त एसपी सिटी राजेश कुमार एवं एसपी यातायात डा. ब्रजेश सिंह को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट, राजेश भाटिया, मोहन श्याम रावत, उमेश भारद्वाज, नितिन गौतम, मदन गोपाल शर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, हाजी परवेज अहमद, संतोष, महेश चन्द्र आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply