
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। बहुजन समाज पार्टी की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चर्चा हुई। बैठक में बसपा प्रत्याशी के तौर पर जीते 13 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सुधा शर्मा के नाम पर सहमति दे दी। इस निर्णय से बसपा सुप्रीमो मायावती को अवगत कराने का निर्णय लिया गया। होटल शीतल रिजेंसी में आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व मांट से विधायक श्याम सुंदर शर्मा थे।
बसपा जिला अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार एवं मुख्य सेक्टर प्रभारी ं सत्यप्रकाश कर्दम भी थे। बैठक में चुनाव आयोग की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आई तारीख को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कौन बनेगा, इसको लेकर चर्चा हुई। बसपा सुप्रीमो मायावती अंतिम निर्णय लेंगी, पर आज इस बैठक में हुई निर्णय के बारे में सूत्रों से मिली जानकारी पर बसपा के 13 जीते सदस्यों ने बार्ड नंबर तीन से जीती पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा शर्मा के लिये एक मत होकर सहमति दिखाई।
इस पर संगठन ने कहा कि सभी सदस्यों की राय को बसपा सुप्रीमो तक अवगत कराया जाएगा। फैसला एक दो दिन में हो जाएगा। जीते 13 सदस्य विधायक श्याम सुंदर शर्मा के साथ स्तम्भ की तरह खड़े दिखाई दिए।
रालोद और भाजपा की भी तैयारियां
मथुरा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा भी तैयारियां भी जुट गए हैं। आखिर समय तक इन दोनों की तैयारियां क्या गुल खिलाएंगी। यह आने वाला समय ही बताएगा, वजह है बहुमत के आंकड़े से सभी दल दूर हैं।
Leave a Reply