मथुरा। मांट क्षेत्र के गांव नगला बैंसला में सोमवार को बिजली के पोल में आ रहे करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार नगला बैंसला निवासी लक्ष्मी की भैंस रास्ते से होकर निकल रही थी तभी विद्युत पोल के खम्भे में करंट आने से चिपक गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के पोल से हादसे की सूचना पर पहुंची बिजली विभाग की टीम ने लाइन को बंद कराकर करंट को सही कराया।
बिजली विभाग के जेई विजय गौतम ने बताया कि गांव नगला बैंसला में बिजली की करंट से भैंस की मौत हो गई । मौके पर जाकर देखा है और लाइन को सही कराया गया।वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बारिश में जगह-जगह करंट फैल रहा है लेकिन बिजली विभाग की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
Leave a Reply