
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बुलंदशहर-जहांगीराबाद मार्ग पर रोडा इंटर कॉलेज के पास एक कैंटर ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह लगभग साढ़े तीन बजे हुआ जब कैंटर चालक को नींद आ गई और उसने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक उस समय ब्रेकर पर धीमा हो गया था। मृतकों में शाहजहांपुर के मीयापुर सिंधोली निवासी 25 वर्षीय रवि, उनकी पत्नी शिवदेई और कैंटर चालक शामिल हैं। चालक की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
घायलों में हरदोई, शाहजहांपुर और आसपास के कई गांवों के लोग शामिल हैं। ये सभी मजदूरी के लिए पंजाब के मोड़ा भट्टी स्थित एक ईंट भट्ठे पर गए थे और गुरुवार रात को कैंटर से अपने गांव लौट रहे थे। घायलों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर है।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिलाधिकारी श्रुति, एसएसपी दिनेश कुमार सिंह और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
Leave a Reply