कृष्णा नगर के व्यापारी और अधिकारी आमने-सामने, अतिक्रमण की समस्या का रास्ता निकालने का फार्मूला निकाला

यूनिक समय, मथुरा। कृष्णा नगर में दो दिन पहले व्यापारी को हिरासत में लेने के मामले में पुलिस से हुई तकरार के बाद अतिक्रमण को लेकर व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बैठक हुई।

व्यापार मंडल के नेताओं ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकर सामान्जस बनाने को लेकर बैठक की। समस्या के समाधान के लिए सुझाव प्रस्ताव मांगा। कहा कि कृष्णा नगर, सौंख रोड, मंडी चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर व गोवर्धन चौराहे के व्यापारियों की समस्याओं का समाधान किया जाए।ं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय के लिए आहूत बैठक में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी, एसपी सिटी एमपी सिंह, सीओ सिटी एवं नगर निगम के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सभी से समस्या के समाधान के लिए जल्द ही निर्णय कर लागू कराने की बात कही। बैठक में व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने व्यापारियों के हित में होने वाले कार्यों को प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रस्ताव मांगा। अधिकारियों ने व्यापारियों की समस्या को समाधान के लिए तुरंत बीच का रास्ता निकाल कर परेशानियों को सुलझाने की बात कही। इस मौके पर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी तथा महामंत्री अंशुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*