कोरोना को मात देकर 456 रोगी घरों को लौटे, मथुरा में कोरोना का रौद्र रुप, 551 नए केस, तीन और मौत

स्वास्थ्य संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना अब रौद्र रुप दिखाता जा रहा है। कोरोना ने कान्हा की नगरी को पूरी तरह से जकड़ लिया है। जिले में पिछले 24 घंटे के आए नए आंकड़े कुछ ऐसा ही इशारा दे रहे हैं। कोरोना संक्रमण के 551 नए केसों से हर कोई चक्कर में पड़ गया है। आखिर ऐसे डरावने आंकड़े कब तक आएंगे।

नए केसों के कारण एक्टिव केसों के आंकड़ों मेंं भी बड़ी तेजी के साथ वृद्धि हो गई है। कोरोना संक्रमण अब तेजी के साथ कसबा और ग्रामीण अंचल में फैलता जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग कोरोना से जंग जीतकर घर लौट रहे हैं। ऐसे लोगों के चेहरों पर मुस्कान है, वह फिर से हास्पीटल को छोड़कर अपने परिवार के साथ आ गए, लेकिन चिंता हास्पीटल में भर्ती संक्रमित रोगियों को लेकर है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 551 नए केसों के साथ जिले में कोरोना पाजीटिव केसों का आंकड़ा 13977 पर पहुंच गया। इनमें से 160 लोगों ने दम तोड़ दिया। ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 10188 पर पहुंच गई। इस आंकड़े में 456 नए रोगी भी शामिल हैं। एक्टिव केसों का आंकड़ा 3629 पहुंच गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*