उपचुनाव: आज यूपी समेत 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर वोटिंग

उपचुनाव

यूनिक समय ,नई दिल्ली। आज 4 राज्यों की 15 विधानसभा और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। इसमें यूपी की 9 सीटें, पंजाब की 4 सीटें, केरल की एक सीट, उत्तराखंड की एक सीट और महाराष्ट्र लोकसभा की एक सीट शामिल है।

इन 15 में से 13 सीटें विधायकों के सांसद बनने की वजह से खाली हुई थीं। वहीं एक सीट एक नेता के निधन और 1 नेता के जेल जाने से खाली हुई थी। इन 15 सीटों में से भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के पास 4-4 सीटें थीं और AAP, राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट थी।

यूपी की किन 9 सीटों पर उपचुनाव?

करहल (मैनपुरी)
सीसामऊ (कानपुर)
कटेहरी (अंबेडकरनगर)
कुंदरकी (मुरादाबाद)
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
गाजियाबाद
फूलपुर (प्रयागराज)
खैर (अलीगढ़)
मझवां (मिर्जापुर)
पंजाब की किन 4 सीटों पर उपचुनाव?
गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)
डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)
चब्बेवाल (होशियारपुर)
बरनाला (बरनाला)
केरल
पलक्कड़
उत्तराखंड
केदारनाथ

महाराष्ट्र लोकसभा सीट पर क्यों हो रहा उपचुनाव?

महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन की वजह से खाली हुई है। अगस्त, 2024 में उनका निधन हो गया था। इस सीट पर कांग्रेस ने उनके बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी से डॉ. संतुक हंबार्डे मैदान में हैं।

बता दें कि पहले 3 राज्यों की 14 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी, लेकिन त्योहारों की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख में बदलाव किया था। इसलिए ये उपचुनाव आज यानी 20 नवंबर को हो रहे हैं।

करहल सीट पर उपचुनाव दिलचस्प

यूपी की मैनपुरी जिले की करहल सीट पर उपचुनाव दिलचस्प है। इस सीट को मुलायम सिंह यादव के परिवार का गढ़ माना जाता है। यहां से तेज प्रताप यादव मैदान में हैं। वह मैनपुरी के सांसद रह चुके हैं। यह सीट अखिलेश के कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने यहां से तेज प्रताप के मुकाबले में अखिलेश यादव के ही बहनोई अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*