पॉलिसी की डिटेल लेकर 10 हजार लोगों से कर डाली 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 3 बदमाश गिरफ्तार

10वीं की पढ़ाई के बाद इंजीनियर साथी के साथ देशभर के लोगों को ठगने वाले नटवरलाल को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपित नोएडा में 20 लोगों की टीम के साथ कॉल सेंटर चला रहा था। उसके साथ पुलिस ने 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सीओ साइबर सेल अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपित का नाम अमित कुमार है, वह गौतमबुद्धनगर का रहने वाला है। उसके साथ इस कॉल सेंटर की प्लानिंग करने वाले इंजीनियर अभिषेक तिवारी और आकाश गुप्ता को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से 31 मोबाइल समेत अन्य डॉक्युमेंट और कुछ डेटा मिला है। अनुमान के अनुसार, गैंग कुछ सालों में करीब 10 हजार लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है।

लोगों की पॉलिसी की डिटेल लेकर होती थी ठगी
साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि अमित और अभिषेक ने कॉल सेंटर की प्लानिंग की थी। इसके बाद उन्होंने 20 युवतियों को कॉल करने की जिम्मेदारी दी। इस दौरान हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है कि उनके पास लोगों का डेटा होता था, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, पॉलिसी की जानकारी समेत अन्य डिटेल होती थी। वह लोगों को कॉल पॉलिसी के लेप्स या मैच्योर होने की जानकारी देते थे। इसके बाद लोगों को ज्यादा फायदा और गिफ्ट देने के नाम पर उनके साथ ठगी की जाती थी। इस गैंग के अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस जानकारी कर रही है।

ऐसे आए पकड़ में
जानकारी के अनुसार, आरोपित साउथ इंडिया, नॉर्थ ईस्ट में ज्यादा ठगी करते थे। इनके टारगेट पर महाराष्ट्र के भी कई पॉलिसी धारक थे। हाल में ठगों ने गाजियाबाद के लोगों से ठगी की थी। इनमें से एक ठगी इंदिरापुरम और दूसरी साहिबाबाद में हुई थी। दोनों मामलों में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो गैंग के बारे में जानकारी हुई, जिसके बाद मास्टर माइंड समेत 3 को गिरफ्तार किया गया।

पीड़ित को ही बना देते ठग
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित बातचीत के दौरान पीड़ित के डॉक्युमेंट मांगते थे। कई बार उनके डॉक्युमेंट पर सिम लेकर उसी से ठगी शुरू कर देते थे। वहीं, जांच में सामने आया है कि गैंग का एक सदस्य केवल सिम दिलवाने का काम करता है। वह एक ठगी की वारदात के बाद सिम को बंद कर दिया करते थे। आरोपितों के पास से पुलिस ने 31 मोबाइल के साथ 62 सिम भी बरामद किए हैं। सीओ साइबर सेल ने बताया कि इस संबंध में टेलीकॉम कंपनी से भी बात की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*