यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी हलचल के बीच कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम सीएम के गोरखपुर से लौटने के बाद मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे। जहां दोनों के बीच करीब आधे घंटे की बातचीत हुई। ये मुलाकात ऐसे समय में हुई, जब एक दिन पहले ही आशीष पटेल ने प्रेस कान्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था और सरकार पर सवाल खड़े किये।
कुछ दिनों पहले मंत्री आशीष पटेल ने यूपी के सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है वो इस्तीफा देते हैं। अगर आप मुझे हटाना चाहते हैं तो हटा दें, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। उन्होंने यूपी एसटीएफ को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है और मेरा नाम आशीष पटेल है। आप लोगों के पैर में गोली मारा करते हैं, यदि आपमें ताकत है तो मैं आपको मेरे सीने पर गोली मारने की चुनौती देता हूं।
बता दें कि यूपी में पल्लवी पटेल और मंत्री आशीष पटेल के बीच छिड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पल्लवी पटेल ने पिछले दिनों पॉलिटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पदों पर पदोन्नति का मामला उठाया था। उन्होंने विभाग पर अनियमिताओं का आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की थी। पल्लवी पटेल के सीएम योगी से मुलाकात के बाद अब आशीष पटेल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। सीएम ने आशीष पटेल से पूरे विवाद की जानकारी ली है। साथ ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Leave a Reply