
नई दिल्ली। चीन से फैले कोरोना ने दुनिया के लगभग देशों को अपने चपेट में ले लिया है। इस संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के कई वैज्ञानिक जद्दोजहद कर रहे हैं। जिस तरह ये तेजी से फैलता जा रहा है उसी तरह आये दिन इसके नए-नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि आंखों का लाल होना और आंसू गिरना भी इस वायरस के संक्रमण का एक लक्षण हो सकता है। आपको बता दें कि 95000 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 21,81,000 से भी ज्यादा हो गए हैं। और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 1,45,466 पहुंच गया है।
आंखों का लाल होना भी है कोरोना का लक्षण
अमेरिकन एकेडमी ऑफ ऑप्थलमोलॉजी ने एक अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि वायरस के संक्रमण की वजह से कंजेक्टिवाइटिस हो सकता है. इसमें आंखों में जलन के साथ आंखें लाल हो जाती हैं. वॉशिंगटन के किर्कलैंड में कोरोना का इलाज कर रही चेल्सी अर्नेस्ट नर्स का कहना है कि कोरोना से संक्रमित लगभग व्यक्तियों की आंखें के लाल होने का लक्षण देखा गया है.
इन लक्षणों से होता है कोरोना
हालांकि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने आंखों का लाल होना, कोरोना वायरस से संक्रमित होने का लक्षण नहीं बताया है. लिस्ट में ऐसे किसी लक्षण की बात नहीं की गई है. गाइडलाइन में कहा गया है कि बुखार, कफ और सांस लेने में तकलीफ कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण हो सकता है. छाती में दर्द और होठों का नीला पड़ना भी संक्रमण का लक्षण हो सकता है।
38 रोगियों पर किया गया शोध
अमेरिकी विशेषज्ञों ने इस बात कि जानकारी दी है कि पिछले दिनों चीनी शोधकर्ताओं द्वारा हुए शोध में भी यह माना गया कि कोरोना आंखों के आंसूओं से भी फ़ैल रहा है. यह शोध बाकायदा कोरोना वायरस के 38 रोगियों पर किया गया है और इसमें पाया गया है कि लगभग एक दर्जन संक्रमित व्यक्तियों की आंखें लाल रंग की हो गई हैं।
Leave a Reply