लड़की ने सर, मुस्कुराकर बोले राहुल गांधी—प्लीज कॉल मी राहुल!, वीडियो

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को चेन्नई के स्टैला मेरिस कॉलेज में छात्राओं से रू-ब-रू हुए. इस दौरान एक लड़की ने राहुल गांधी से सवाल पूछने के लिए उन्हें ‘सर’ कहकर संबोधित किया. लड़की की बात पर राहुल गांधी ने कहा- ‘मुझे सर नहीं सिर्फ राहुल कहकर कहिए?’
राहुल गांधी के इतना कहते ही वहां मौजूद छात्राएं शोर मचाने लगी. सवाल पूछने वाली लड़की ने शर्माते हुए कहा कि वह नवर्स हैं, लेकिन इसके बाद लड़की ने कांग्रेस अध्यक्ष को केवल राहुल कहते हुए अपना सवाल पूरा किया.
छात्राओं की सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें लीडर के तौर पर अधिक महिलाएं नज़र नहीं आती. महिलाओं को पुरुषों से अधिक स्मार्ट बताते हुए उन्होंने कहा, “भारत में तब तक महिलाएं सत्ता में नहीं आ सकती जब तक महिलाओं के प्रति रवैया नहीं बदलता.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “अगर उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों में जाएंगे, तो आप ये देखकर हैरान हो जाएंगे कि वहां महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है.” उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए, तमिलनाडु इसका नेतृत्व करता है. लेकिन यहां भी बहुत कुछ ऐसा है जो किया जाना बाकी है.”

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*