
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। उत्कृष्ट पराक्रम, अदुभुत साहस व वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च पदक शौर्य चक्र से सम्मानित किए गए कैप्टन राकेश शर्मा के शौर्य चक्र अलंकरण के 25 वर्ष पूरा होने पर मां धाम में रजत शौर्य सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बहादुर सैनिक पतियों की वीर नारियों समेत कारगिल युद्ध में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के माता -पिता का भी सम्मान किया।
गिल्ड आफ सर्विसेज की संस्थपिका व चेयरपर्सन डा. श्रीमती मोहिनी गिरी, मेजर जनरल एसएस अहलावत, कर्नल आरसी सकलानी, राष्ट्रीय वीरनारी एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती दमयंती थामे ने तालियों की गड़गड़ागट के बीच एक-एक करके वीरनारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक कैप्टन हरिहर शर्माने सभी का आभार जताया। संत गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर श्रीवत्स गोस्वामी, गिल्ड ऑफ सर्विसेज की निवेदिता दास, संतोष शर्मा, रजनी पांडेय, दीपक गोयल, अमला, अशोक भुकेश, मधु वत्स, क्षेत्रपाल रावत, सतीश सिंह, अमित जैन, प्रतिभा शर्मा एडवोकेट आदि ने भाग लिया।
Leave a Reply