दरअसल, ये दर्दनाक हादसा शिवपुरी जिले में शनिवार रात करीब 10 बजे हुआ। श्योपुर में पदस्थ मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह कुशवाह की कार ग्वालियर से लौटते समय तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में जा टकराई। जिससे उनकी कार कंटेनर में जा घुसी और जज भी बुरी तरीके से अंदर फंस गए। उनको निकालने के लिए गैस कटर का उपयोग करना पड़ा।कार को देखते ही भागने लगे लोग
घटनास्थल पर मौजूल लोगों ने बताया, जब यह हादसा हुआ, उस समय हम लोग कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा करके खाना खा रहे थे। जैसे ही सामने से तेज रफ्तार में कार आती देखी तो हम लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और कई जज मौके पर पहुंच गए।
परिवार को घर छोड़कर एक कार्यक्रम शामिल होने जा रहे थे
जानकारी के मुताबिक, मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह कुशवाह मूल रुप से ग्वालियर के रहने वाले थे। वह श्योपुर से अपने परिवार को घर छोड़कर शिवपुरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। कुशवाह 2014 बैच के थे। उऩ्होंने मुरैना में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। वर्तमान में वे श्योपुर में जेएमएफसी थे।
Leave a Reply