यूनिक समय ,मथुरा। नौहझील। थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर ट्रक का टायर चेक कर रहे हेल्पर में अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक से टकराकर कार का टायर फट गया और वह आगे खड़ी पीआरवी से टकरा गई। इससे पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इलाका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बृृहस्पतिवार सुबह लगभग साढ़े 6 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर माइल स्टोन-62 पर ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। हेल्पर ट्रक के टायर चेक कर रहा था। तभी पीछे से आ रही लग्जरी कार के चालक को नींद की झपकी आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इससे हेल्पर एटा जनपद के थाना जैथरा के गांव चिमरापुर निवासी 24 वर्षीय सुमित पुत्र बन्टू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
कार की गति इतनी तेज थी कि ट्रक से टकराते ही उसका टायर फट गया और वह लगभग 50 मीटर आगे खड़ी पीआरवी-1877 से जा टकराई। इससे पुलिस की गाड़ी भी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई, उसमें सवार चालक नीतू शर्मा व पुलिसकर्मी दिनेश गुर्जर बाल-बाल बच गए। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कार चालक पटना के थाना बीहरा निवासी नंदकिशोर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भाई व बच्चे के साथ दिल्ली जा रहे थे। नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई पर सवार सुरक्षित हैं।
Leave a Reply