सावधान! मथुरा का कथावाचक हुआ विदेशी जालसालों का शिकार!

एसएसपी के आदेश पर सदर थाने में हुई रिपोर्ट दर्ज
मथुरा। विदेश से कीमती गिफ्ट भेजने के नाम पर एक महिला कथा वाचक से 2.58 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया। पीड़ित कथा वाचक की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर सदर थाना पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करा ली है।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि गोधुलिपुरम निवासी कथा वाचक किरण तिवारी के मोबाइल पर 23 जुलाई को एक विदेशी युवक का कॉल आया। जो अपना नाम देव समूल बता रहा था। कथा वाचक को बताया कि वह लंदन में कथा करवाना चाहता है। वह व्हाट्सएप के जरिए कथा वाचक के संपर्क में बना रहा। गत 2 सितंबर को प्रात: फोन कर एक गिफ्ट कथा वाचक को भेजने की बात कही। इसके बाद अपने को कस्टम ऑफीसर बताने वाली विक्की नामक महिला ने फोन करके कथा वाचक को बताया कि गिफ्ट पैक में सोना और विदेशी मुद्रा है। इसलिए लंदन से आए गिफ्ट को कस्टम से घर पहुंचाने के एवज में उसने कस्टम ड्यूटी सिक्योरिटी फीस बैंक अकाउंट में जमा करने दें। इस पर कथा वाचक ने चार बार में 2.58 लाख रुपये बैंक खाते में जमा कर दिए, लेकिन किसी तरह का गिफ्ट पैक नहीं आया। इस संबंध में पीडित की तहरीर पर एसएसपी के निर्देश पर सदर थाना में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*