संवाददाता
यूनिक समय, राया (मथुरा)। कस्वा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को जिला अस्पताल रैफर करने के नाम पर ढाई हजार रुपए लेकर डिलेवरी करने का आरोप महिला स्वास्थ्य कर्मचारी पर लगाया है। महिला के परिजनों द्वारा शिकायत एसडीएम के चालक से करने पर महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने लिए रुपये वापस कर दिए।
पीड़ित महिला की सास मुन्नी देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ती है जो अपने साथ गांव की ही आशा मीना के साथ अपनी पुत्रवधू सोनिया पत्नी विकास निवासी गांव पवेसरा को देर रात्रि प्रसव पीड़ा होने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात महिला कर्मचारी ने खून की जांच न होने पर जिला अस्पताल रैफर करने के नाम पर पीड़ित परिजनों से ढाई हजार रुपए की मांग की। आशा कार्यकर्ती ने दो हजार रुपए महिला स्वास्थ्य कर्मचारी को दे दिए। इसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी महावन के चालक दिनेश से की जो उन्ही के गांव के हैं। शिकायत की भनक लगते ही महिला स्वास्थ्य कर्मचारी ने पीड़ित महिला से लिए दो हजार रुपए लौटा दिए।
Leave a Reply