ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का मामला

district clected

 

—भविष्य में कॉरिडोर बनेगा तो नुकसान किसी  को नही होगा

—अच्छे वातावरण में समन्वय बैठक संपन्न हुई

—प्रशासन ने गोस्वामी एवं व्यापारियों की शंका और भय को दूर किया

—डीएम, एसएसपी एवं नगर आयुक्त बोले सभी लोग गलत अफवाहों से दूर रहें

यूनिक समय, मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय व नगर आयुक्त अनुनय झा ने श्री बांके बिहारी जी मन्दिर के गोस्वामी समाज, सेवायत, मन्दिर प्रबंधक, व्यापारी एवं दुकानदारों के साथ कलेक्टेट सभागार में बैठक की। बैठक में श्री बांके बिहारी जी वृन्दावन की समस्याओं पर वार्ता की गई। गोस्वामी समाज, सेवायत, मन्दिर प्रबंधक, व्यापारी एवं दुकानदारों ने अपनी समस्यायें रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि भ्रामक एवं अफवाहों पर ध्यान न दें और जिस किसी को कोई समस्या है वह जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त के समक्ष जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्या एवं सुझाव दे सकते हैं।
बैठक में जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं नगर आयुक्त द्वारा जो भी भय एवं शंकायें थी उन्हें दूर किया गया। जिसमें बैठक में उपस्थित सभी ने सहमति जताई। अधिकारियों ने कहा कि उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस एवं प्रशासन आप लोगों के साथ है। न्यायालय के निर्देशानुसार सर्वे कराया गया है, जिसका निर्णय न्यायालय में विचाराधीन है। प्रस्ताव को सभी के हितों का ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, किसी का नुकसान नहीं होगा। भविष्य में यदि काॅरिडोर बनेगा, तो दुकानदारों को पूर्व की भांति रजिस्टर्ड दुकानें आवंटित की जायेंगी और निवासियों को सरकार द्वारा अच्छा मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सब एक प्रस्ताव है, जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। आप सभी लोग गलत अफवाहों से दूर रहें।
बैठक में नगर मजिस्टेट सौरभ दुबे, सीओ सदर प्रवीन मलिक, मन्दिर प्रबंधक मुनीष शर्मा, ज्ञानेन्द्र किशोर गोस्वामी, रजत गोस्वामी, घनश्याम गोस्वामी, बालकृष्ण गोस्वामी, दिनेश गोस्वामी, दीपचन्द्र गोस्वामी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*