सावधान: गाड़ी में बैठते ही 15 लाख रुपये के जेवर गायब, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

विक्रम सैनी
मथुरा । वृन्दावन कोतवाली की जैत पुलिस चौकी क्षेत्र मेें वृन्दावन से दर्शन कर दिल्ली लौट रहे एक परिवार हाइवे स्थित जैत चौकी के निकट टटलू गैंग का शिकार हो गया। वह बैग  रखे करीब 15 लाख रुपये के आभूषण लेकर निकल गए । हैरानी की बात  तो यह रही कि पुलिस सोती रही और टटलू गैंग एक परिवार को निशाना बनाकर पुलिस की नाक के नीचे से बड़े आराम से निकल गया । टटलू गैंग का दिन निकलते ही घटना को अंजाम देना और बड़े आराम से निकल जाना, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रे कलर की इको गाड़ी में सवार कुछ टटलू गैंग के सदस्यों ने वृन्दावन दर्शन करने आए दर्शनार्थियों को छटीकरा ओवर ब्रिज के समीप से दिल्ली ले जाने के लिए बैठाया । कुछ दूर चलने के बाद हाइवे स्थित जैत पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी इको सवार टटलू पुलिस चैकिंग का बहाना कर दर्शनार्थियों को हाइवे पर उतार कर फरार हो गए । गाड़ी से उतरने के बाद महिलाओं को जब अपने साथ अनहोनी होने का आभास हुआ। उन्होंने इको गाड़ी को रोकने के लिए शोर शराबा किया लेकिन गाड़ी में पीछे बैठे लोग गाड़ी की डिग्गी ऊपर की तरफ खोलकर फरार हो गए । डिग्गी खुली होने के कारण गाड़ी का नम्बर पता नहीं लग सका । शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे दिल्ली निवासी अंकित शर्मा अपनी पत्नी साली और दो बच्चों के साथ वृन्दावन से दिल्ली लौट रहे थे । अंकित ने बताया कि वह छटीकरा ओवर ब्रिज के उतार पर दिल्ली जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थें । तभी उनके पास एक ग्रे कलर की इको गाड़ी रुकी। दिल्ली जाने को कहा काफी देर से वाहन के इंतजार में खड़े अंकित ने गाड़ी चालक से भाड़ा तय किया और परिवार सहित बैठ गया । गाड़ी में पहले से दो महिला, दो बच्चे और एक आदमी बैठा था। गाड़ी को एक बुजुर्ग चला रहा था । कुछ दूर चलने के बाद ड्राइवर ने पुलिस चैकिंग का बहाना बनाकर उन्हें जैत चौकी से आगे हाइवे पर जबरन उतार दिया ।

अंकित की पत्नी क्षमा शर्मा ने बताया कि गाड़ी चालक ने जबरदस्ती उनका बैग गाड़ी की सीट के नीचे रखवा दिया । पिछली सीट पर बैठे आदमी ने बैग को सीट के नीचे से खींचकर बैग में रखे करीब 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण निकाल लिए । बताया कि बैग में ताला लगा था। चैन के ऊपर कोई कैमिकल डालकर उसे खोला गया और गहने निकाल लिए । ठगी का शिकार हुए अंकित शर्मा ने पुलिस को काफी फोन किए लेकिन पुलिस काफी देर बाद घटना स्थल पर पहुचीं । जब काफी देर तक पुलिस नहीं पहुचीं तो अंकित ने वृन्दावन में परिचितों को घटना के बारे में अवगत परिचितों ने घटना की जानकारी मीडिया के लोगों को दी । सोशल मीडिया पर लूट की खबर चलते ही पुलिस की नींद टूटी । आननफानन में पुलिस पीड़ित परिवार को जैत चौकी ले गई । खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई थी । जैंत पुलिस चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*