एसएचओ रमेश चंद्र ने बताया कि सिलाना गांव निवासी राजा ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि मतदान से पहले धर्मेंद्र ने उसे भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए कहा था, लेकिन उसने कांग्रेस के पक्ष में वोट डाला। इससे खफा होकर धर्मेंद्र रविवार शाम उसके पास आया और झगड़ा करने लगा। इस दौरान हाथापाई की नौबत आई, लेकिन बीच-बचाव कराकर परिवार के लोगों ने उसे भेज दिया। जाते समय उसने जान से मारने की धमकी दी।
राजा का कहना है कि, सोमवार सुबह जब वह अपने घर के आगे तूड़ी की ट्रॉली खाली कर रहा था तो धर्मेंद्र फिर आ गया। उसने कार से उतरते ही फायरिंग कर दी। एक गोली राजा की छाती और दूसरी पैर में लगी। इस दौरान राजा की मां फूलपति को भी छर्रे लगे। मां-बेटे को पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया गया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Leave a Reply