आज नहीं मई के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट

CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट

यूनिक समय, नई दिल्ली। CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट 2025 आज घोषित किया जाएगा। लेकिन, आपको बता दें कि अभी तक इस संबंध में बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर नोटिफिकेशन जारी कर तारीख और समय की घोषणा करेगा।

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा परीक्षाएं खत्म होने के 55 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है। लेकिन अनुमान के मुताबिक इस साल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 10 से 15 मई के बीच और 12वीं का रिजल्ट 15 से 20 मई के बीच जारी कर सकता है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड द्वारा रिजल्ट इन तारीखों से पहले ही जारी कर दिया जाएगा।

सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, डिजिलॉकर पोर्टल results.digilocker.gov.in और ऐप के साथ-साथ उमंग ऐप से भी नतीजे चेक कर सकेंगे और मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे करें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक:-

  • सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए छात्रों या अभिभावकों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर रोल नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, जहां से आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*