थाने में गोद भरायी का पल महिला एसआइ के लिए अविस्मरणीय बन गया। इस मौके को खास बनाने के लिए थाने को विशेष तरीके से सजाया गया। करिश्मा आठ माह की गर्भवती हैं और छुट्टी के लिए उनका आवेदन स्वीकृत कर लिया गया है।
भोपाल, पुलिस महकमे में छुट्टी लेना वाकई बहुत मुश्किल काम है। भोपाल के महिला थाने में तैनात महिला एसआइ ने जब मातृत्व अवकाश की मांग की तो उसके साथ तो मानो ‘करिश्मा’ ही हो गया। आठ माह की गर्भवती महिला एसआइ की छुट्टी तुरंत स्वीकार कर ली गई। सिर्फ इतना ही नही, थाने के स्टाफ ने उसे भावनात्मक विदाई भी दी।
थाना ही बन गया मायका
ये पल उस महिला एसआइ के लिए अविस्मरणीय बन गया। ये गोद भरायी की रस्म महिला थाने में ही अदा की गई। इस मौके को खास बनाने के लिए थाने को विशेष तरीके से सजाया गया। एसआइ को लगा जैसे थाना ही उसका मायका बन गया। भाई की भूमिका एक सिपाही ने निभायी और सहयोगी एसआइ ने मां की भूमिका अदा कर गोद भरायी की रस्मों को पूरा किया।
बता दें कि करिश्मा राजावत महिला थाने में एसआइ के पद पर कार्यरत हैं। डिलीवरी के लिए अपने मायके ग्वालियर जाने के लिए उसने थाना प्रभारी अंजना धुर्वे को अवकाश के लिए आवेदन किया था।
खुशियों से भरी करिश्मा की गोद
करिश्मा आठ माह की गर्भवती हैं। छुट्टी का आवेदन स्वीकृत कर लिया गया। इसके साथ ही थाने के स्टाफ ने बच्चे के जन्म से पहले ही करिश्मा की गोद खुशियों से भर दी।
करिश्मा का हाथ पकड़ करवाया प्रवेश
रंगीन गुब्बारों और फूलों से थाने को सजाया गया। थाने के स्टाफ ने करिश्मा के नाते-रिश्तेदारों की भूमिका निभायी। एसआइ अंजना रघुवंशी ने करिश्मा की मां की तरह सारी रस्में निभायी और सिपाही प्रदीप शर्मा के करिश्मा के भाई की तरह रस्म अदा की, जबकि थाने में मौजूद अन्य लोग उसके रिश्तेदार और मित्र बन गए।
मायका बन चुके थाने में टीआइ धुर्वे ने करिश्मा का हाथ पकड़ प्रवेश करवाया। एसआइ अंजना रघुवंशी ने करिश्मा की गोद भराई करवायी। फूलों से भरी टोकरी से भाई बने प्रदीप शर्मा ने करिश्मा की गोद भरायी करवाई।
Leave a Reply