जयपुर में सम्मानित हुए चौ.विजय आर्य

पिंकसिटी प्रेसक्लब में देशभर के 51 पत्रकारों को किया गया सम्मानित

मथुरा। जयपुर में जेवीपी मीडिया और राजस्थान वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में भक्त शिरोमणि कर्माबाई की जयंती पर राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश भर से पत्रकारिता के क्षेत्र मे अग्रणी 51 पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान प्रदान किया गया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मथुरा के वरिष्ठ पत्रकार चौधरी विजय आर्य, दैनिक भास्कर की डिप्टी न्यूज एडिटर लता खंडेलवाल, जयपुर के सबसे वरिष्ठ पत्रकारों में प्रवीन चंद्र छावड़ा, जयपुर प्रेस क्लब के 5 बार अध्यक्ष रहे लल्लू लाल शर्मा, राधारमण,वशिष्ठ कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक आर के चौधरी व हरिराम किंवाड़ा सहित कैलाश भ्रह्मभट्ट, राधाकिशन, रिंकी सैनी, यूएनआई के जोराराम चौधरी,पवन पारिख, नेशनल दुनिया के संपादक रामगोपाल, शंकर नागर, रमाकांत शर्मा, विष्णु आशीर्वाद, अजय कुमार, दिनेश कड़वा, गोविंद गोपाल सिंह, हरिराम गूजर, श्रीराम इंदौलिया, मिताली हँसराजनानी, नारायण राम चौधरी, जुगल कुमार,अजमेर वॉइस के सुखदेव भट्ट, विष्णु मौर्य आदि प्रमुख रहे।
इस अवसर पर भक्त शिरोमणि धन्ना पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी बजरंग देवाचार्य, पथमेड़ा गौ-सेवा संचालक संत प्रकाश दास महाराज ने राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों का योगदान और दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए बड़ी भूमिका निभाने को तैयार रहने की सलाह दी, वहीं मुख्य वक्ता और प्रधानमंत्री मोदी के आध्यात्मिक सहयोगी प्रकाश भाई ने भारत के विश्वगुरु बनने में पत्रकारों के योगदान को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमो में अंतराष्ट्रीय लोक कलाकार वनवारी, सीताराम, वीरू आदि ने लीलन घोड़ी नृत्य और मटका नृत्य की प्रस्तुतियों पर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में राजस्थान वेलफेयर फाउंडेशन के पी एस कलवानियाँ और राम अवतार पलसानियाँ ने आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जेवीपी मीडिया के हरिराम किंवाड़ा और धन्यवाद आरके चौधरी ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*