छत्तीसगढ़: नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ों में 24 नक्सली ढेर

नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 24 नक्सली मारे गए। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया।

पहली मुठभेड़ गुरुवार सुबह बीजापुर जिले के गंगालुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। बीजापुर पुलिस के मुताबिक, इस मुठभेड़ में 20 नक्सली ढेर हो गए, जबकि बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के एक जवान ने शहादत दी।

वहीं, दूसरी मुठभेड़ कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई, जिसमें चार नक्सली मारे गए। इन दोनों मुठभेड़ों में कुल 24 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया।

सुरक्षाबलों ने बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर माओवादी विरोधी अभियान चलाया था। यह अभियान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जिसके बाद नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान 20 नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किए गए। वहीं, बीजापुर डीआरजी के एक जवान की शहादत भी हुई है। मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी और कहा कि मोदी सरकार नक्सलवाद के खिलाफ कठोर दृष्टिकोण अपनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल 31 मार्च तक भारत नक्सलमुक्त हो जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*