
यूनिक समय, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आज सुबह से में चल रही इस मुठभेड़ में अब तक 30 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। मारे गए नक्सलियों में माओवादी संगठन का एक बड़ा नाम और एक करोड़ रुपये का इनामी नेता बसव राजू भी शामिल है।
इस ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। मुठभेड़ अब भी जारी है और मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर रखा है।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए इसे सुरक्षाबलों की एक बड़ी सफलता बताया है। उन्होंने कहा कि शहीद जवान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।
इस अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव जिलों की डीआरजी की संयुक्त टीम हिस्सा ले रही है। नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार के मुताबिक, माओवादियों के माड़ डिवीजन के वरिष्ठ कैडर की मौजूदगी की सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया था।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के जंगलों में हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे। उस घटना के बाद से ही सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है।
फिलहाल तलाशी और सर्च ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना से हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया गया है।
Leave a Reply