छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 25 लाख की इनामी महिला माओवादी हुई ढेर

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में महिला माओवादी ढेर

यूनिक समय, नई दिल्ली। आज, सोमवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 25 लाख रुपये के इनामी महिला माओवादी मारी गई।

सुरक्षा बलों ने बताया कि यह मुठभेड़ दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई, जहां सुबह करीब 9 बजे से दोनों पक्षों के बीच लगातार गोलीबारी जारी रही। माओवादी महिला की पहचान रेणुका उर्फ बानू के रूप में हुई है, जो एक प्रमुख माओवादी नेता थी।

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक इंसास राइफल, गोला-बारूद, और अन्य जरूरी सामग्री बरामद की। दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि मुठभेड़ और तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

इससे पहले शनिवार को बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने दो मुठभेड़ों में 11 महिलाओं समेत 18 नक्सलियों को मार गिराया था। वर्ष 2025 में अब तक बस्तर रेंज में 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*